Site icon SHABD SANCHI

GST Reformation से बाइक-कार सस्ती हो गईं! जानें क्या-क्या सस्ता हो गया

What became cheaper due to GST reform/ GST रेफोर्मेशन से क्या क्या सस्ता हो गया New GST Slab/ New GST Rates : केंद्र सरकार ने 1 अक्टूबर 2025 से लागू होने वाले GST सुधारों (GST Reforms 2025) की जगह अब 22 सितंबर 2025 से नई दरें लागू करने का ऐलान किया है, जैसा कि 56वीं GST काउंसिल बैठक (3-4 सितंबर 2025) में तय हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बताया कि मौजूदा चार स्लैब (5%, 12%, 18%, 28%) को घटाकर दो स्लैब (5% और 18%) कर दिया गया है। 12% और 28% स्लैब खत्म (Removal of 12% and 28% Slabs) हो गए हैं.

जबकि लग्जरी और सिन गुड्स (GST On Luxury and Sin Goods) जैसे तंबाकू, पान मसाला, और बड़ी कारों पर नया 40% स्लैब लागू होगा। रोटी, पनीर, दूध, और हेल्थ-लाइफ इंश्योरेंस (New GST On Health and Life Insurance) पर GST पूरी तरह हटाकर 0% कर दिया गया है। यह सुधार, जिसे पीएम मोदी (Narendra Modi) ने स्वतंत्रता दिवस 2025 पर “दिवाली गिफ्ट” (Diwali Gift) बताया, आम आदमी, किसानों, और MSME को राहत देगा।

GST रिफॉर्मेशन से सस्ती हुई चीजें और नई टैक्स दरें

Items Cheaper and New Tax Rates

1. रोजमर्रा के सामान (GST Rate On Daily-Use Items/FMCG)

रोजमर्रा की खरीदारी (पर मासिक खर्च में 5-10% की बचत होगी। उदाहरण: ₹100 का शैंपू पहले ₹118 में मिलता था (18% GST), अब ₹105 में मिलेगा (5% GST)।

2. इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरण (GST On Electronics and Appliances)

3. ऑटोमोबाइल (GST On Automobile)

4. कृषि (GST On Agriculture)

5. हेल्थ (GST On Health)

6. एजुकेशन (GST On Education)

7. निर्माण क्षेत्र (GST On Construction Materials)

8. हस्तशिल्प और श्रम-प्रधान उद्योग (GST On Handicrafts and Labour-Intensive Sectors)

9. टेक्सटाइल (GST On Textiles)

10. लग्जरी और सिन गुड्स (GST On Luxury and Sin Goods)

11. अन्य सेवाएं

GST रिफॉर्मेशन 2025 (GST Reforms 2025) से छोटी कारें (पेट्रोल <1200cc, डीजल <1500cc) और 350cc तक की मोटरसाइकिल 28% से घटकर 18% GST स्लैब में आएंगी, जिससे ये 10% तक सस्ती होंगी। हालांकि, मिड-साइज/बड़ी कारें और 350cc से ऊपर की बाइक 40% स्लैब में जा सकती हैं, जिससे उनकी कीमतें स्थिर रहेंगी या मामूली कम होंगी। रोजमर्रा की चीजें (टूथपेस्ट, साबुन, नमकीन), इलेक्ट्रॉनिक्स (टीवी, फ्रिज), कृषि उपकरण, और हेल्थ-एजुकेशन सामग्री सस्ती होंगी। रोटी, पनीर, और इंश्योरेंस पर जीरो GST से आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी। यह सुधार अर्थव्यवस्था (Indian Economy) को गति देगा, लेकिन राजस्व और लग्जरी सेगमेंट पर नजर रखनी होगी।

Exit mobile version