एक गाल पर थप्पड़ मारे तो दूसरा गाल बढ़ाने की वाली नीति अब नहीं चलेगी: विदेश मंत्री एस. जयशंकर

jayshankar

अमेरिका में खालिस्तानियों ने हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़ की. इस घटना पर विदेश मंत्री एस.जयशंकर का बयान सामने आया है. उन्होंने अपने जवाब में कहा कि अब भारत ईंट से ईंट बजाता है.

What answer did the Indian Foreign Minister give: विदेश मंत्री एस जयशंकर का कहना है कि भारत अब थप्पड़ खाकर किसी के आगे अपना दूसरा गाल नहीं बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि भारत पिछले 10 सालों में बदल चुका है और अब ईंट का जवाब पत्थर से देने की नीति पर बढ़ रहा है. जयशंकर ने अमेरिका के हिंदू मंदिर में हुई तोड़फोड़ पर कहा कि किसी भी देश में आतंकियों, अलगाववादियों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। हमारे कांसुलेट ने यह मामला अमेरिकी सरकार के सामने उठाया है. इस मामले की जांच चल रही है.

दरअसल, अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित नेवार्क में खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने हिंदू मंदिर को निशाना बनाया था. यहां कुछ लोगों ने एक मंदिर में तोड़फोड़ करने के बाद मंदिर की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिख दिए.

26/11 भारत के लिए टर्निंग पॉइंट था

Foreign Minister’s statement: गांधीनगर में एक संबोधन के दौरान एस जयशंकर ने कहा कि मुझे लगता है कि आज इस देश में जो बदला है, खासकर मुंबई का 26/11 भारत के लिए टर्निंग पॉइंट था. अब हमें सबसे पहले उसका जवाब देना चाहिए क्योंकि कुछ लोग कहते हैं कि थप्पड़ लगने पर हमारा दूसरा गाल बढ़ाने की रणनीति बहुत अच्छी थी. मुझे नहीं लगता कि अब यह देश का मिजाज है. अगर कोई सीमा पार आतंकवाद कर रहा है तो जवाब देना ही होगा, उससे निपटने के लिए पैसे खर्च करने ही होंगे।

मंदिर की दीवार पर भारत विरोधी नारे लिखे गए

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस मंदिर पर खालिस्तानियों ने हमला किया था, वो वाशिंगटन डीसी से 100 किलोमीटर दूर स्थित है. हिंदू अमेरिकी फाउंडेशन ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें मंदिर की एक दीवार पर भिंडरावाले को शहीद बताया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *