Site icon SHABD SANCHI

गरीब महिलाओं के लिए कांग्रेस ने ‘नारी न्याय गारंटी’ में क्या-क्या घोषणाएं की हैं?

Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने X पर एक वीडियो शेयर करते हुए ‘नारी न्याय’ गारंटी के बारे में बताया है. साथ ही मोदी सरकार पार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महिलाएं देश की आधी आबादी हैं लेकिन पिछले दस सालों में उन्हें कुछ ‘नहीं’ मिला।

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने (Lok Sabha Election 2024) महिलाओं के लिए ‘नारी न्याय’ की घोषणा की है (Congress Nari Nyay). पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार,13 मार्च को ‘नारी न्याय’ गारंटी की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो महिलाओं को केंद्र सरकार की नौकरियों में आधा हक दिया जाएगा. इस योजना के तहत कांग्रेस ने गरीब महिलाओं को हर साल एक लाख रुपये की मदद का वादा भी किया है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने X (ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर करते हुए ‘नारी न्याय’ की जानकारी दी, साथ ही मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा महिलाएं देश की आधी आबादी हैं लेकिन पिछले दस साल में मोदी सरकार ने उनके लिए कुछ नहीं किया है. केंद्र की सरकार ने सिर्फ और सिर्फ उनकी मुश्किलें बढ़ाई हैं. खरगे ने कहा कि महिलाओं के नाम पर सिर्फ राजनीति हुई है और उनका इस्तेमाल वोट के लिए किया गया है. फिर चाहे वो महिला आरक्षण का मुद्दा हो, महंगाई हो अपराध या फिर बेरोजगारी हो. इस सभी चीजों का सबसे ज्यादा असर महिलाओं पर होता है. खरगे ने कहा कि इन सभी मुद्दों पर मोदी सरकार पूरी तरह से फेल रही है.

कांग्रेस ने नारी न्याय यात्रा के तहत 5 योजनाओं का एलान किया है.

1. महालक्ष्मी गारंटी: इसके तहत सभी गरीब परिवारों की एक महिला को सालाना 1 लाख रूपए की सहायता दी जाएगी।

2. आधी आबादी, पूरा हक: इसके तहत केंद्र सरकार की नई नियुक्तियों में आधा हक महिलाओं को मिलेगा।

3. शक्ति का सम्मान: इस योजना के तहत आगनबाड़ी,आशा और मिड-डे मिल वर्कर्स के मासिक वेतन में केंद्र सरकार का योगदान दोगुना होगा।

4. अधिकार मैत्री: अधिकार मैत्री: इसके तहत हर पंचायत में महिलाओं को उनके हक के लिए जागरूक करने और जरुरी मदद के लिए अधिकार मैत्री के रूप में एक पैरा-लीगल यानी कानून सहायक की नियुक्ति की जाएगी।

5. सावित्री बाई फुले हॉस्टल: सभी जिला मुख्यलयों में कामकाजी महिलाओं के लिए कम से कम एक होटल बनाएंगे और पूरे देश में इन हॉस्टल की संख्या दोगुनी की जाएगी।

विरोधी पैदा होने से पहले घोषणापत्र बना रहे

मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी इससे पहले सहभागी न्याय, किसान न्याय और युवा न्याय का भी ऐलान कर चुकी हैं. वरिष्ठ कांग्रेस ने कहा, “यह कहने की जरूरत नहीं है कि हमारी गारंटी खोखले वादे और बयान नहीं हैं. हम जो कहते हैं उस पर कायम रहते हैं.”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 1926 से लेकर अब तक पार्टी का रिकॉर्ड है कि जब उनके विरोधी पैदा भी नहीं हुए थे तब से वे घोषणापत्र बनाते रहे हैं और उन घोषणाओं को पूरा करते रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कांग्रेस के लिए आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि लोकतंत्र और संविधान बचाने की इस लड़ाई में उनका हाथ मजबूत करें.

Exit mobile version