78 सांसदों के सस्पेंड होने की पूरी कहानी

sadan

House Winter Session Proceedings: सस्पेंड हुए सांसदों में 33 लोकसभा और 45 राज्यसभा के हैं. जिनमें से 11 कांग्रेस के, 9 डीएमके के, 9 सांसद तृणमूल कांग्रेस के और 4 अन्य दलों के हैं. ये सांसद संसद की सुरक्षा की चूक पर हंगामा कर रहे थे.

78 MPs have been suspended: संसद के शीतकालीन सत्र के 11वें दिन यानी कि 18 नवंबर को दोनों सदनों से 78 सांसद सस्पेंड कर दिए गए हैं. असल में संसद में सुरक्षा चूक के मामले पर लोकसभा में लगातार चौथे दिन हंगामा हुआ. लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने 33 सांसदों सस्पेंड कर दिया। इनमें नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के 11सांसद, तृणमूल कांग्रेस के 9 सांसद, डीएमके के 9 सांसद और 4 सांसद अन्य दलों के शामिल हैं.

हंगामा होने के बाद जगदीप धनखड़ ने 45 विपक्षी सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है. इससे पहले 14 दिसंबर को लोकसभा से 13 सांसद निलंबित किए गए थे. इनमें कांग्रेस के 9 CPI (M) के 2, DMK और CPI के एक-एक सांसद थे. इनके अलावा राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन को भी 14 दिसंबर को सस्पेंड किया गया था. शीतकालीन सत्र से अब तक कुल मिलाकर 92 सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Om Birla) ने कार्यवाही शुरू होते ही 15 मिनट की स्पीच दी. उन्होंने कहा कि घटना पर राजनीति होना दुर्भाग्यपूर्ण है. हंगामा बढ़ा तो सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित हो गई. बाद में यह 19 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई.

निलंबित होने वाले सांसद

सदन में नारेबाजी, तख्तियां सही बात नहीं हैं

स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि संसद की सुरक्षा चूक मामले में उच्चस्तरीय जांच जारी है. मामले की जांच कमेटी गठित की गई है. पहले भी जब इस तरह की घटनाएं हुईं तो पूर्व अध्यक्ष के जरिए जांच प्रक्रिया आगे बढ़ी. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस घटना को लेकर राजनीति हो रही है. सदन में लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत ही चर्चा होनी चाहिए।

सदन में नारेबाजी करना, तख्तियां लाना विरोध करते हुए वेल में आना, आसंदी के पास आना ठीक नहीं है. देश के लोग भी इस आचरण को पसंद नहीं करते हैं. लोकसभा से जिन सांसदों को सस्पेंड किया गया है, उनका सुरक्षा चूक मामले में संबध नहीं है.

What action will be taken on suspension of MP: सांसद के निलंबन पर क्या कार्यवाही होती है? क्या सस्पेंड होने के बाद उन्हें सैलरी मिलती है? क्या उनकी वेतन में कटौती की जाती है? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो में देखिए ……..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *