जस्टिस यशवंत वर्मा के साथ अब क्या क्या होगा?

What Action Took Against Justice Yashwant Verma: सुप्रीम कोर्ट ने 22 मार्च की देर रात दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा (Delhi HC Judge Justice Yashwant Verma) के घर 15 करोड़ रुपए कैश मिलने वाले मामले की जांच रिपोर्ट सार्वजानिक कर दी. इसमें Justice Yashwant Verma के घर से 15 Cr Cash मिलने वाला वीडियो भी शामिल है. इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि बोरों में 500 के नोटों की गड्डी भरी हुई है जो जल रही हैं.

रिपोर्ट में कहा गया कि 14 मार्च को जस्टिस यशवंत वर्मा के घर आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची थीं। आग पर काबू पाने के दौरान ही उनके घर में 4-5 अधजली बोरियां मिलीं, उनके अंदर 500 के नोट भरे हुए थे।

जस्टिस वर्मा क्या बोले

इस रिपोर्ट में जस्टिस वर्मा का पक्ष भी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जिस स्टोर रूम में नोटों की गड्डियां मिलने की बात की जा रही है, वहां उन्होंने या उनके परिवार ने कभी कोई पैसा नहीं रखा। वो एक ऐसी खुली जगह है, जहां हर किसी का आना जाना होता है। उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है।

दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय (DK Upadhyay) ने इंटरनल इन्क्वायरी के बाद सुप्रीम कोर्ट को 21 मार्च को रिपोर्ट सौंपी थी। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस वर्मा को ज्यूडिशियल काम देने से मना कर दिया है। अब जस्टिस वर्मा के 6 महीने की कॉल डिटेल्स की जांच की जाएगी।

जस्टिस वर्मा से तीन सवाल

  • CJI संजीव खन्ना ने जस्टिस वर्मा से तीन सवाल किए हैं.
  • पहला- घर में इतनी बड़ी मात्रा में मिले कैश को जस्टिफाई करिए
  • दूसरा- जितनी भी रकम मिली है, उसका सोर्स क्या है?
  • तीसरा- किस व्यक्ति ने जले नोटों को हटाया?

CJI के तीन आदेश

  • जस्टिस वर्मा के घर सिक्योरिटी ऑफिसर्स और गार्ड की डिटेल्स भी दी जाए।
  • पिछले 6 महीने में जस्टिस वर्मा की ऑफिशियल और पर्सनल कॉल डिटेल निकाली जाए।
  • जस्टिस वर्मा से अपील की जाती है वो अपने मोबाइल से मैसेज या डेटा डिलीट न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *