WEST INDIES WOMEN VS INDIA WOMEN: भारत ने किया सूपड़ा साफ!

इसके साथ ही टीम इंडिया ने (WEST INDIES WOMEN VS INDIA WOMEN) सीरीज में क्लीन स्वीप किया और 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली

वडोदरा: भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम (WEST INDIES WOMEN VS INDIA WOMEN) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI सीरीज) का तीसरा और आखिरी मैच आज यानी 27 दिसंबर को खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मैच वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला गया।

वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया

तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में क्लीन स्वीप किया और 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। यह वनडे सीरीज आईसीसी चैंपियनशिप मैच के तहत खेली गई थी। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर के कंधों पर थी।

WEST INDIES WOMEN VS INDIA WOMEN का मुकाबला

इससे पहले तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज की कप्तान हेले मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत निराशाजनक रही और टीम के तीन बल्लेबाज महज नौ रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 38.5 ओवर में महज 162 रन बनाकर आउट हो गई। वेस्टइंडीज की ओर से चिनेले हेनरी ने 51 रनों की सबसे जुझारू पारी खेली। इस अर्धशतकीय पारी के दौरान चिनेले हेनरी ने 72 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के लगाए। चिनेले हेनरी के अलावा शेमाइन कैंपबेल ने 46 रन बनाए।

यह भी पढ़ें- West Indies women vs India Women : तीसरे वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर 3-0 से जीत ली श्रंखला

पहली सफलता रेणुका सिंह ठाकुर ने दिलाई

वहीं टीम इंडिया को पहली बड़ी सफलता रेणुका सिंह ठाकुर ने दिलाई। टीम इंडिया के लिए स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। दीप्ति शर्मा के अलावा रेणुका सिंह ठाकुर ने चार विकेट लिए। टीम इंडिया को यह मैच जीतने के लिए 50 ओवर में 163 रन बनाने थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी निराशाजनक रही और टीम के दो बल्लेबाज महज 23 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। टीम इंडिया ने 28.2 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रनों की नाबाद पारी खेली।

टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया

वेस्टइंडीज टीम को पहली बड़ी सफलता आलिया एलन ने दिलाई। वेस्टइंडीज की ओर से आलिया एलन, डींड्रा डॉटिन, हेले मैथ्यूज, एफी फ्लेचर और करिश्मा रामहरैक को एक-एक सफलता मिली। इस सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *