Site icon SHABD SANCHI

West Bengal BJP : बंगाल में बीजेपी का नारा – ‘सबका साथ सबका विकास नहीं, जो हमारे साथ हम उनके साथ’

West Bengal BJP : आम चुनावों में बीजेपी का नारा ‘सबका साथ सबका विकास’ काफी लोकप्रिय रहा है। लेकिन अब बीजेपी की रणनीति बदली-बदली नजर आ रही है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी का नया नारा गूंज रहा है। लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बीजेपी सबका साथ और सबका विकास की बात नहीं करना चाहती है। बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने अपने एक बयान में कहा, “अब हम कहेंगे जो हमारे साथ हम उनके साथ… सबका साथ सबका विकास कहना बंद करो।”

‘सबका साथ सबका विकास नहीं कहेंगे’ – बिजेपी

बुधवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal BJP) में विपक्षी दल बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने अपने बयान से सभी को चौंका दिया है। मंच से शुभेंदु ने कहा है कि सभी बीजेपी नेता कहते हैं कि सबका साथ सबका विकास लेकिन अब हम यह नहीं कहेंगे। उन्होंने अपनी बात को पूरा करते हुए आगे कहा कि अब हम जो हमारे साथ हम उनके साथ कहना शुरू करेंगे। हम कहेंगे कि सबका साथ सबका विकास कहना बंद करो।

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘सबका साथ सबका विकास लेकिन अब हम यह नहीं कहेंगे। अब हम कहेंगे … सबका साथ सबका विकास कहना बंद करो। अल्पसंख्यक मोर्चा की भी जरूरत नहीं है।’

‘हम संविधान को बचाएंगे’ – शुभेंदु अधिकारी (West Bengal BJP)

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने पार्टी का उद्देश्य संविधान की रक्षा और हिन्दू की रक्षा करना बताया। उन्होंने कहा कि अब हम चुनाव संविधान बचाने के लिए लड़ेंगे। साथ ही हिन्दू विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने बंगाल में हिन्दुओं के साथ हो रहे अपमान पर भी बात की। उन्होंने कहा कि उन्होंने राष्ट्रवादी मुसलमानों के बारे में पार्टी से बातचीत की है। अब पार्टी बंगाल में हिंदू वोटों के ध्रुवीकरण के लिए लड़ेगी।

Also Read : RSS remarked NCP : RSS का दावा BJP छोड़ेगी NCP का साथ, अजीत पवार से अलग हुए चार नेता

मुस्लिम वोटर्स ने TMC को जिताया

शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया था। लेकिन बंगाल (West Bengal BJP) में अब यह नहीं कहा जाएगा। भले ही पीएम मोदी अपने नारे से नहीं हटेंगे। लेकिन बंगाल में पार्टी अब हिन्दू वोटों के लिए लड़ाई लड़ेगी। राज्य में मुस्लिम वोटर्स ने मिलकर टीएमसी को जिताया। साथ ही हिन्दू वोटों में भी विभाजन दिखा। अब हम हिन्दू वोटर्स को एकजुट करेंगे और कहेंगे जो हमारे साथ हम उसके साथ हैं। उन्होंने कहा कि अब हिन्दुओं को अन्य पार्टियों में बंटने नहीं देंगे।

बंगाल में वोट नहीं डाल पाएं हिन्दू (West Bengal BJP)

विपक्षी नेता ने कहा कि बंगाल में हज़ारों हिन्दुओं को वोट नहीं डालने दिया गया था। इस कारण बीजेपी को नुकसान हुआ। उन्होंने राज्य के मतदाताओं के लिए एक पोर्टल भी लॉन्च किया है। इस पोर्टल की जानकारी उन्होंने X पर पोस्ट कर दी। उन्होंने लिखा, ‘जैसा मैंने वादा किया था, मैंने एक पोर्टल लॉन्च किया है, जहां वे मतदाता अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे, जिन्हें वोट नहीं डालने दिया गया। ऐसे लोगों की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।’ (ट्रांसलेटेड टेक्स्ट मैसेज)

Also Read : Jitan Sahni Murder : बिहार में ‘राष्ट्रपति शाशन’ की मांग, ‘नीतीश के इस्तीफे’ पर अटकी बात

Exit mobile version