पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्यवाही के विरोध में बीजेपी की तरफ से बुलाये गए 12 घंटे के बंद के कारण कई इलाकों में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ। बंद का असर राजधानी कोलकाता में साफ तौर पर देखने को मिला , यहाँ लोगों की आवाजाही न के बराबर देखने को मिली। सड़कों पर बस , ऑटो रिक्शा और टैक्सी बेहत कम नजर आई। लेकिन मार्केट पहले जैसे ही खुली है। स्कूल कॉलेज खुले है लेकिन उपस्थिति बेहद कम है। निजी कार्यालयों में कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा गया है।
इस बीच प्रियांगु पांडे ने बुधवार को टीएमसी कार्यकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के भाटपारा इलाके में उन जानलेवा हमला किया गया , उन्होंने आरोप लगाया कि उन पर 6 से 7 राउंड फायरिंग की गई।
हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल
उन्होंने आगे कहा कि मुझ पर हमला उस वक्त हुआ जब मैं पार्टी नेता अर्जुन सिंह के घर जा रहा था। हम कुछ दूर ही चले थे कि हमारे रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया। जैसे ही हमारी गाड़ी रुकी , करीब 50 से 60 लोगों ने हम पर हमला कर दिया। हमलावरों ने हमारी कार पर 7 से 8 बम फेंके और फिर 6 से 7 राउंड फायरिंग की। उन्होंने कहा कि मैं इस हमले में बाल बाल बच गया। उन्होंने कहा कि यह तृणमूल कांग्रेस और पुलिस की साजिश है। उन्होंने कहा कि मेरी सुरक्षा को वापस ले लिया गया तभी मेरे ऊपर हमला हुआ। भाजपा नेता ने यह भी बताया कि मेरे ड्राइवर को गोली मारी गयी है साथ ही मेरे काफिले के 7 अन्य लोगों में 2 की हालत गंभीर है।
बंगाल में सब कुछ सामान्य
टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि हम सभी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल दुष्कर्म – हत्या मामले में न्याय चाहते है। ममता बनर्जी भी न्याय चाहती है। अब पूरा मामला सीबीआई के हाथ में है। एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया जा चुका हैं। भाजपा राज्य की शांति को भंग करना चाहती है। पहले उन्होंने पुलिस पर हमला कराया फिर राज्य में बंद का एलान किया। लेकिन राज्य की लोगों ने बंद को ख़ारिज कर दिया।
क्या है नबन्ना अभियान ?
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के साथ बालात्कार - ह्त्या के बाद देश भर में गुस्सा है। इस कड़ी में बंगाल के कुछ छात्र संघों ने मंगलवार को नबन्ना अभियान कार्यक्रम बुलाया। दोपहर 2 बजे नबन्ना भवन के सामन एकत्रित होने का आवाहन किया गया।
आपको बता दे कि इसमें पश्चिम बंगाल राज्य सचिवालय के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रदर्शनकारी छात्र हावड़ा के संतरागाछी इलाके में इकट्ठा हुए थे। गौरतलब है कि बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें कीं और लाठीचार्ज भी किया। आरोप था कि प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेड्स पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान पुलिस से झड़प भी हुई। लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया।।
जेपी नड्डा ने ममता पर बोला हमला
रेप पीड़िता के मामले में ममता बनर्जी बीजेपी के निशाने पर है। बुधवार को जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल में बेटी के साथ निर्ममता की सारी हदें पार कर दी गई है। आपको बता दे कि पूरा मामला अब सीबीआई के हाथ में है।