Site icon SHABD SANCHI

पहले प्रयास में एमपीपीएससी पास करने वाले भागवत प्रसाद शिवहरे का मझगवां में किया गया स्वागत

Welcome to the one who passed MPPSC in first attempt

Welcome to the one who passed MPPSC in first attempt

Welcome to the one who passed MPPSC in first attempt: सतना। मझगवाँ निवासी एवं अमृत टेडर्स के संचालक अमृतलाल शिवहरे के सुपुत्र भागवत प्रसाद शिवहरे ने प्रथम प्रयास में एमपीपीएससी परीक्षा को उत्तीर्ण कर आरटीओ उपनिरीक्षक के पद पर चयनित हुए हैं।

मंगलवार को वो मझगवाँ पहुंचे, जिनका स्वागत करने के लिए जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह कछवाह पहुंचे और बुके देकर भव्य स्वागत किया। उनके साथ स्वागत करने वाले में प्रदीप त्रिपाठी मझगवां, अभिषेक सिंह, नरेंद्र जायसवाल, बल्लू साहू, गोलू यादव, अंशु जायसवाल, बबलू पाल, राजा पाण्डेय, सचिन गौतम, शालिग्राम द्विवेदी, प्रशांत गुप्ता एवं अन्य लोग मौजूद रहे साथ ही मझगवाँ बस स्टैंड में नन्नू जायसवाल, ज्ञानी जायसवाल, ऋषि जायसवाल के आतिशबाजी कर खुशियां मनाई गई।

Exit mobile version