Welcome of BJP District President in Mauganj: मऊगंज जिले में भाजपा जिला अध्यक्ष का नाम सोमवार को जारी हुआ। जिसमें पार्टी ने एक साल के कार्यकाल में जिला अध्यक्ष रहे राजेंद्र मिश्रा पर एक बार फिर भरोसा जताया है और भाजपा जिला अध्यक्ष की कमान एक बार फिर उन्हें सौंपी गई है।
इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के द्वारा भाजपा कार्यालय में मिलन समारोह रखा गया जहां कार्यकर्ताओंने जिला अध्यक्ष का स्वागत किया। जिला अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार राजेंद्र मिश्रा पार्टी के जिला कार्यालय मऊगंज पहुंचे जहां हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं उनके समर्थकों द्वारा कार्यालय में आतिशबाजी के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं उनके समर्थक मौजूद रहे। सभी ने मिलकर जश्न मनाया और नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को बधाई दी। उन पर पुष्प वर्षा कर माला पहनाया।