डिंडौरी। मध्यप्रदेश के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डिंडौरी से अमरकंटक मार्ग में ग्राम कूड़ा के पास एक भीषण सड़क हादसे में दूल्हे के दो भाईयों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान महेंद्र विश्वकर्मा पिता विष्णु विश्वकर्मा 22 वर्ष और विपिन विश्वकर्मा पिता चरण विश्वकर्मा 23 वर्ष दोनों निवासी ग्राम छिंदगांव थाना शाहपुर के रूप में की गई है। यह सड़क हादसा गुरूवार की रात हुआ है। सूचना पर पहुची पुलिस घटना की जांच कर रही है।
पिकअप से टक्कर के बाद बाइक में लगी आग
हादसे के लेकर जो जानकारी आ रही है उसके तहत बाइक सवार दोनों युवक शादी के कार्ड बांटकर सागर टोला गाड़ासरई से लौट रहे थे। रात लगभग 11 से 11.30 बजे डिंडौरी की ओर से जा रहे पिकअप वाहन के ड्राइवर ने बाइक को टक्कर मार दिया और बाइक पिकअप फस गई। इससे बाइक में आग लग गई। घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई, तो वही बाइक पूरी तरह से जल गई है।
शादी की खुशिया मातम में बदली
बताया जा रहा है कि विश्वकर्मा परिवार में शादी की तैयारी होने के साथ ही गीत-संगीत के कार्यक्रम भी चल रहे थें। इस भीषण हादसे में दो चचेरे भाईयों की मौत हो जाने से शादी की खुशियां मातम में बदल गई है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi
