8 दिसंबर से विवाह समारोह में लग जाएगा ब्रेक, इस वर्ष विवाह के मात्र 10 शुभ-मुहूर्त

शुभ-मुहूर्त। इन दिनों विवाह आयोजन समेत अन्य उत्सवों की धूम मची हुई है। दिन में भी इंगेजमेंट के आयोजन हो रहे है तो शाम होते ही विवाह उत्सव के लिए लोग सज-धज कर निकल रहे है। ज्योतिष विद्रों के अनुसार अब साल 2025 में विवाह के मात्र 10 शुभ-मुहूर्त रह गए है। इस दौरान बम्फर शादिया हो रही है।

जाने कब-कब है शुभ-मुहूर्त

साल 2025 के शेष शुभ-मुहूर्त नवंबर में 23, 24, 25, 29,30 और दिसंबर में 1,4,5, 6 और 7 दिसंबर को वैवाहिक आयोजन होंगे। इसके लिए पहले से तैयारियां की ली गई है। विवाह उत्सव के लिए बैंड-बाजा और बारात की तैयारी है। दरअसल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की देव उठनी एकादशी के दिन श्रीहरि विष्णु के चार माह की निद्रा से जागने के बाद मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है। इस बार 16 नवंबर को सूर्य के तुला राशि से निकलकर गोचर के बाद करने के बाद शुद्ध वैवाहिक मुहूर्त प्राप्त हुए। ऐसे में विवाह के लिए कंम संख्या में शुभ-मुहूर्त मिल पाए है। यही वजह है कि विवाह आयोजन ज्यादा संख्या में हो रहे है।

8 दिसंबर से विवाह में लगेगा ब्रेक

विवाह के ज्योतिष विद्रों के अनुसार वृद्धत्व दोष के कारण 8 दिसंबर से विवाह कार्य रुक जाएंगे। इसके साथ ही 11 दिसंबर को पूर्व दिशा में शुक्र ग्रह अस्त हो रहा है। 16 दिसंबर 2025 से खरमास रहेगा। इस दौरान विवाह, गृह प्रवेश, नामकरण आदि मांगलिक कार्य पर विराम लग जाएगा, दरअसल ज्योतिष शास्त्र में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त को आवश्यक माना गया। इसके लिए बृहस्पति, शुक्र और सूर्य का शुभ होना खुशहाल दांपत्य जीवन के लिए जरूरी माना गया है। मुहूर्त निकालने के लिए वृष, मिथुन, कन्या, तुला, धनु और मीन लग्न में किसी का होना आवश्यक है।

दो महीने बाद बजेगी शहनाई

8 दिसंबर से विवाह कार्यक्रम बंद हो रहे है, तो वही 2 महीन बाद विवाह के मुहूर्त 4 फरवरी 2026 में शुरू होगे। फरवरी में 12 दिन शादियों के लिए मुहूर्त बताये जा रहे है। इसमें 4,5,6,7,8,9,12,13,15,19,20 21 फरवरी को आयोजन होंगे, यानि की जो शादियां मुहूर्त के चलते नही हो पाएगी उन्हे अब फरवरी 2026 तक इंतजार करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *