"ये काली काली आँखे" का दूसरे सीजन में विक्रांत की कहानी और भी ज्यादा थ्रिलर और कम्प्लेक्सिटी से भरी हुई है।

"ये काली काली आँखे सीजन 2"

पहला सीजन क्लिफहैंगर पर खत्म हुआ था जहां विक्रांत ने पूर्वा से शादी की थी। जो एक पावरफुल पॉलिटिशियन की बेटी है। 

सीजन का एन्ड पूर्वा की किड्नेप्पिंग और 100 करोड़ रुपये की फिरौती डिमांड के साथ हुआ था ,जो दुसरे सीजन के लिए और भी ज्यादा सटेक्स को सेट करता है।

सीजन 2 में विक्रांत पूर्वा के ऑब्सेसिव पकड़ से बचने की कोशिश कर रहा है ,साथ ही शिखा के साथ अपने प्यार को फिरसे जीवित करने की कोशिश कर रहा है।

नया सीजन इस चाओस से शुरू होता है जहां नए खतरनाक कैरक्टर विक्रांत के हर कदम को मुश्किल बना देते हैं।

नए और खतरनाक किरदार जैसे "जलन" और "गुरु' का आगमन विक्रांत के मुश्किलातों को और भी जड़ा बढ़ा देता है,जो इस ट्विस्टेड लव स्टोरी को और भी काम्प्लेक्स और खतरनाक बना देता है।

क्रिएटर और डायरेक्टर सिद्धार्त सेनगुप्ता ने प्लॉट  को टाइट रखा है हालांकि कभी -कभी करैक्टर का बिहेवियर इसे डिरेल करने की कोशिश करता है।

क्या विक्रम आखिरकार पूर्वा के ऑब्सेसिव पकड़ से बच पायेगा ,या वो ट्विस्टेड लव स्टोरी में फस जायेगा ?