Sanvikaa: कौन हैं 'Panchayat 4' की संविका, बदलना पड़ा अपना असली नाम...

Amazon Prime Video की पॉपुलर वेब-सीरीज़ 'पंचायत' की एक्ट्रेस संविका का असली नाम पूजा सिंह है।

संविका ने नाम इसके बदला गया क्योकि 'पूजा सिंह' बहुत नार्मल नाम था और इंडस्ट्री में इससे कन्फ्यूजन हो सकता था।

पॉपुलर वेब-सीरीज़ 'पंचायत' में संविका ने प्रधान जी की बेटी रिंकी का किरदार में दिखाई देती है।

मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली संविका ने इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन) की पढ़ाई की है।

संविका ने सबसे पहले आउटफिट असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी।

करियर के शुरुआती दिनों में संविका ऑडिशन भी देती रहीं, इसी दौरान उन्हें एक ऐड में भी काम मिला।