Saiyaara: कौन हैं 'सैयारा' एक्ट्रेस अनीत पड्डा? जानें किस फिल्म से किया है डेब्यू

पंजाब के अमृतसर की रहने वाली अनीत पड्डा दिल्ली यूनिवर्सिटी से ह्यूमैनिटीज में स्नातक किया हैं।

अनित का जन्म 14 अक्टूबर 2002 को हुआ था, जो आज के समय में एक जानी-मानी एक्ट्रेस बन चुकी हैं।

अनित ने 20 साल की उम्र में 'सलाम वेंकी' नामक फिल्म से अपने अभिनय करियर की।

2024 में अनित Amazon Prime Video की वेब-सीरीज़ Big Girls Don’t Cry में भी नज़र आ चुकी हैं।

अपने करियर की शुरुआत में अनित ने कैडबरी डेयरी मिल्क, PTM जैसे ब्रांड्स के विज्ञापनों में काम किया था।

अनित पड्डा फिल्म सैयारा में अहान पांडे के साथ मुख्य भूमिका निभाती नज़र आ रही हैं।