चाय का अविष्कार कब और किसने किया था?
चाय
ज़्यादातर लोगों की शुरुवात चाय की चुस्कियों से होती है, सुबह शाम चाय पीना लोगों की आदत बन चुकी है
चाय का अविष्कार
चाय के शौक़ीन होने के बाद भी ये ख्याल आपके दिमाग में शायद कभी आया हो कि चाय का अविष्कार किसने किया?
चाय कब और किसने बनाई थी
ऐसे में हम आपको बताएँगे कि पहली बार चाय कब और किसने बनाई थी
पुराना है इतिहास चाय का!
चाय पीने का चलन आज का नहीं, बल्कि सैकड़ों वर्ष पुराना है सबसे पहली चाय 2700 ईसवी पूर्व बनाई गयी थी
चीन के शासक शेन नुंग ने की शुरुआत
चाय की शुरुआत चीनी शासक शेन नुंग ने 2700 ईसवी पूर्व की थी
ये कथा है पुरानी
चाय का अविष्कार कैसे हुआ था इसको लेकर एक कथा है पुरानी
पानी पीते समय गिरी पत्ती
कहा जाता है कि जब चीनी शासक बगीचे में बैठकर गरम पानी पी रहे थे तभी एक पेड़ की पत्ती उस पानी पर गीर गई
बदल गया पानी का रंग और स्वाद
राजा ने देखा की पत्ती के गिरने के बाद पानी का रंग बदल गया और खुशबू भी आने लगी। उन्होंने उस पानी को चखा तो उसका स्वाद उन्हें पसंद आया
बौद्ध भिक्षुओं की कहानी
कहा जाता है कि इसी घटना के बाद चाय का अविष्कार हुआ हलाकि बौद्ध धर्म के भिक्षु रात भर चाय की पत्तियाँ चबाकर तपस्या करते थे ऐसा भी कुछ लोग मानते हैं