Vikrant Massey ने अपने 17 साल के करियर पर लगाया फुल स्टॉप, इन TV शोज में बिखेरा हैं जलवा...   

अपने 17 साल के एक्टिंग करियर को अलविदा कहने वाले विक्रांत मैसी ने अपने दम पर इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है.

साल 2008 में विक्रांत टीवी शो 'धरम वीर' में नजर आए थे, जिसमें एक्टर ने प्रिंस धरम का किरदार निभाया था.

विक्रांत ने 2009 से 2010 के बीच टीवी शो 'बालिका वधू' में काम किया, जिसमें उन्होंने श्याम सिंह का किरदार निभाया था.

साल 2013 में विक्रांत मैसी ने सीरियल 'कुबूल है' में अयान अहमद खान का किरदार निभाया था.

विक्रांत ने 2010-12 के बीच सीरियल 'ऐसो वर ढूंढो' में काम किया था, जिसमें उन्होंने मुरली लाल का किरदार निभाया था.

2007-08 के बीच विक्रांत मैसी ने धारावाहिक 'धूम मचाओ धूम' में आमिर हसन की भूमिका निभाई थी.

इन दिनों विक्रांत मैसी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर काफी चर्चा में हैं.

एक्टिंग करियर से ब्रेक लेने वाले Vikrant Massey हैं करोड़ों रुपए के मालिक, जानें उनकी नेटवर्थ!