दिग्गज एक्टर संजय खान के बेटे  Zayed Khan के पास है करोड़ों की संपत्ति, एक्टिंग करियर रहा है फ्लॉप

जायद खान ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान के भाई और शानदार एक्टर संजय खान के बेटे हैं.

जायद खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2003 में आई फिल्म 'चुरा लिया है तुमने' से की थी, लेकिन यह फिल्म बहुत बड़ी फ्लॉप रही.

2005-2012 तक जायद ने 'फाइट क्लब', 'मिशन इस्तांबुल', 'शादी नंबर 1', 'रॉकी' और 'तेज' जैसी कई फ्लॉप फिल्में कीं.

जायद खान के करियर की सिर्फ दो हिट फिल्में रही है वो है साल 2004 में आई 'मैं हूं ना' और 2005 में आई 'दस'.

फ्लॉप फिल्मों के बाद जायद ने अपनी बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री का इस्तेमाल किया और कई स्टार्टअप और बिजनेस में निवेश किया.

जानकारी के मुताबिक, फ्लॉप फिल्मों के बाद भी एक्टर जायद खान 1500 करोड़ रुपये के मालिक हैं.

Katrina Kaif और Vicky Kaushal ने साथ में एन्जॉय किया वेकेशन, देखें लेटेस्ट तस्वीरें