Keerthy Suresh की शादी की अनदेखी तस्वीरें आईं सामने, पति Antony Thattil संग प्यारी लग रही हैं एक्ट्रेस
कीर्ति सुरेश ने पति एंटनी थाटिल के साथ अपनी 'मूल मलयाली' शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।
इन तस्वीरों में कीर्ति सुरेश गोल्डन और व्हाइट कलर की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
कीर्ति सुरेश के पति एंटनी थाटिल सफेद रंग के कुर्ते और धोती में काफी डैशिंग लग रहे हैं।
इन तस्वीरों में कीर्ति सुरेश अपने पति के साथ परिवार और दोस्तों के साथ खूब मस्ती करती हुई खुश नजर आ रही हैं।
कीर्ति सुरेश ने अपने पालतू डॉगी के साथ भी प्यारी सी तस्वीर शेयर की है।
साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने 12 दिसंबर 2024 को बिजनेसमैन एंटनी थाटिल से शादी की।
गोवा में मस्ती करती दिखीं Malaika Arora, अपनी अदाओं से बिखेरा जलवा
Swipe Up