Parag Tyagi नहीं ये हैं Shefali Jariwala के पहले पति, जानें पूरी बात..
शेफाली जरीवाला की मौत ने उनके फैंस और परिवार वालों को सदमे में डाल दिया है।
शेफाली की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनके पहले पति पराग त्यागी नहीं, बल्कि हरमीत सिंह थे।
शेफाली जरीवाला ने 2004 में मीट ब्रोस के सदस्य और म्यूजिशियन हरमीत सिंह से शादी की थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरमीत और शेफाली की शादी ज्यादा दिन नहीं चली और दोनों अलग हो गए।
शादी के 4-5 साल बाद ही हरमीत और शेफाली के बीच परेशानियां शुरू हो गईं और 2009 में दोनों अलग हो गए।
इसके बाद शेफाली की जिंदगी में टीवी एक्टर पराग आए और चार साल डेट करने के बाद 2014 में दोनों ने शादी कर ली।