Vaginal Infection: गर्मियों में बढ़ जाता है वजाइना में इन्फेक्शन का खतरा, जानें इससे बचने के उपाय

वजाइना को साफ और सूखा रखें और इसे दिन में 2 बार गुनगुने पानी से धोएं, जिससे प्राकृतिक बैक्टीरिया निकल जाते हैं।

नायलॉन या सिंथेटिक कपड़े पहने, इससे बैक्टीरिया और फंगस के पनपने का खतरा नहीं रहता है।

टाइट जींस, पैंट या अंडरगारमेंट्स पहनने से बचें क्योंकि वजाइना में पसीने से नमी होती है जिससे इन्फेशन हो सकता है।

पेशाब करने के बाद हमेशा आगे से पीछे की ओर साफ करें, ताकि बैक्टीरिया यूरीनरी ट्रैक्ट से वजाइना में न पहुंचें।

नहाने के बाद अपनी वजाइना को तौलिए से अच्छी तरह सुखाएं, ताकि बैक्टीरिया और फंगल संक्रमण न बढ़े।

अपनी डाइट में फल, हरी सब्जियां और प्रोटीन शामिल करें, ताकि इम्यूनिटी मजबूत रहे और इंफेक्शन से बचाव होता रहे।