अद्भुत है रामलला का स्वरुप, जाने राम जी की मूर्ति से जुड़े 10 रहस्य
1. प्रभु श्री राम के मस्तक के पास सूर्य, स्वस्तिक, गदा और चक्र तराशे गए हैं
2.रामलला की मूर्ति में भगवान विष्णु सहित उनके 10 अवतार मत्स्य ,कूर्म , वराह ,नरसिंह, वामन, परशुराम ,राम, कृष्णा , बुद्ध के दरशन भी मिलेंगे
3.श्यामल रंग के श्याम शिला पत्थर से मूर्ति बनाई गयी है
4.प्रभु की यह मूर्ति जल रोधी है
5.रोली और चन्दन लगाने से भी रामलला की मूर्ति की चमक प्रभावित नहीं होगी
6.मूर्ति के निचले सतह पर एक ओर हनुमान और दूसरी ओर गरुण देव के दर्शन भी मिलेंगे
7.शयमल रंग से बानी रामलला की प्रतिमा की आयु हज़ारों वर्ष लम्बी मानी जा रही है
8.कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगिराज द्वारा प्रभु श्री राम के बाल स्वरुप की मूर्ति बनायीं गयी है
9.रामलला की मूर्ति में पांच वर्षीय बच्चे की झलक दिख रही है