Split Ends Problem: क्या आप दोमुंहे बालों से परेशान हैं? तो आजमाएं ये घरेलू उपाय

अगर बालों में स्प्लिट एंड्स यानी दोमुंहे बालों की समस्या है तो बाल बेजान और बेकार दिखने लगते हैं।

इससे बचने के लिए आज हम आपको बताएंगे कि इस समस्या से निजात पाने के लिए आप कौन से घरेलू उपाय आजमा सकते हैं।

एक कटोरी में एक अंडे में शहद और जैतून का तेल मिलाएं, फिर इस मिश्रण को बालों पर दो बार लगाएं और कुछ देर बाद धो लें।

पपीते का मास्क काफी कारगर है, इसके लिए पपीते में दही को अच्छे से मिलाकर बालों पर लगाएं, सूखने के बाद बालों को धो लें।

अपने बालों पर दही और शहद का मिक्सचर को लगाए, इससे बाल मजबूत होते हैं और दोमुंहे बहाल भी कम होते है।

जब भी बाल धोएं तो उससे पहले गुनगुने रेगुलर तेल से सिर की मसाज करें और रूई की मदद से बालों की जड़ों पर लगाएं।

Hrithik Roshan के बर्थडे पर Saba Azad ने शेयर की प्यार भरी तस्वीरें, कोजी होते दिखे कपल