शिमरी कलरफुल गाउन में
Shraddha Kapoor लग रही हैं ग्लैमरस, देखें लेटेस्ट तस्वीरें
फ्लोर लेंथ शिमरी कलरफुल गाउन पहने श्रद्धा कपूर ग्लैमरस तो लग ही रही हैं साथ ही जलपरी जैसी भी लग रही हैं.
श्रद्धा की स्ट्रैपलेस वन शोल्डर ड्रेस को डीप नेकलाइन और ब्लू एम्बेलिश्ड शॉर्ट दुपट्टे के साथ डिजाइन किया गया है.
श्रद्धा के बॉडी फिटेड गाउन को कमर पर बेल्ट के साथ जोड़ा गया है जो इसे और भी खूबसूरत बना रहा है.
एक्ट्रेस का यह खूबसूरत गाउन डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक के रंग महल कॉउचर कलेक्शन से डिजाइन किया गया है.
इस ड्रेस के साथ श्रद्धा कपूर ने बिना ज्वैलरी वाले लुक के साथ अपने आप को खूबसूरती से सजाया है.
श्रद्धा कपूर ने अपने बालों को बीच से पार्टीशन के साथ सॉफ्ट कर्ल वेवी टच दिया है जो उन पर काफी जंच रहा है.
अपने लुक को श्रद्धा ने मिनिमल मेकअप और लाइट शिमरी आंखों और पिंक लिप्स के साथ पूरा किया।
Simrat Kaur: ‘गदर 2’ की सिमरत कौर हैं बेहद खूबसूरत, एक्ट्रेस का ये लुक देख हो जाएंगे उनके मुरीद …
Swipe Up