Shraddha Kapoor हैं परफेक्ट सेल्फी क्वीन, इन तस्वीरों में मचाया है गदर

श्रद्धा कपूर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी कमाल की तस्वीरों के लिए भी जानी जाती हैं.

'स्त्री 2' फेम एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर परफेक्ट सेल्फी क्वीन भी हैं, जो अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

पिंक कुर्ती और पैंट के साथ व्हाइट स्टोल पहने सिंपल लुक में श्रद्धा की यह मिरर सेल्फी कमाल की है.

शॉर्ट पैंट, हाफ स्लीव्स टॉप और पैरों में व्हाइट शूज और सिर पर ब्लैक कैप पहने श्रद्धा की यह सेल्फी शानदार है.

शॉर्ट हेयर लुक में इस सेल्फी तस्वीर में श्रद्धा कपूर बेहद क्यूट लग रही हैं.

व्हाइट शॉर्ट टॉप के साथ ब्लू डेनिम जींस में श्रद्धा की मिरर सेल्फी बेहद खूबसूरत लग रही है.

क्रीम कलर का शिमर टॉप पहने श्रद्धा इस मिरर सेल्फी में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं.

‘Aspirants’ फेम Naveen Kasturia ने गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे, सामने आईं तस्वीरें…