BB18 में एंट्री करने वाली Shalini Passi खूबसूरती के साथ-साथ बेशुमार संपत्ति की हैं मालकिन!
रियलिटी स्टार शालिनी पासी ने टीवी शो बिग बॉस सीजन 18 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली है.
शालिनी पासी दिल्ली की एक आर्ट डिजाइन कलेक्टर हैं और रियलिटी शो फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स की स्टार हैं.
रियलिटी शो फैबुलस लाइव्स वर्सेस बॉलीवुड वाइव्स के जरिए शालिनी ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है.
48 साल की शालिनी पासी के पति संजय पासी बिजनेसमैन हैं और पास्को ग्रुप के चेयरमैन भी हैं.
शालिनी और उनके पति संजय की नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की कुल संपत्ति 2690 करोड़ रुपये है.
शालिनी और उनके पति संजय और उनका बेटा रॉबिन 20 हजार वर्ग फीट लंबी प्रॉपर्टी में रहते हैं.
Tripti Dimri ने ब्लैक ड्रेस में ढाया कहर, तस्वीरों से नहीं हटा पाएंगे नजर…
Swipe Up