इंटिमेट सीन को लेकर Sayani Gupta का खुलासा, बोली 'एक्टर कट होने के बाद भी KISS करता...'   

80-90 के दशक में फिल्मों में इंटीमेट सीन्स के दौरान एक्टर अपनी को-एक्ट्रेस पर हावी हो जाया करते थे.

एक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने इंटीमेट सीन्स की मौजूदा स्थिति के बारे में अपना एक्सपीरियंस साझा किया है.

वेब सीरीज और फिल्मों में नजर आ चुकीं सयानी गुप्ता ने फिल्मों में इंटीमेट सीन्स को लेकर खुलासा किया है.

सयानी ने खुद से जुड़ी एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वह इंटीमेट सीन्स पर पूरी किताब लिख सकती हैं.

एक्ट्रेस ने कहा कि 2013 में फिल्म मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ की शूटिंग के दौरान इंटीमेट सीन शूट करना आसान नहीं था.

सयानी ने कहा कि, एक बार डायरेक्टर के कट कहने के बाद भी एक्टर उन्हें किस करता रहा था.

सयानी गुप्ता का मानना है कि फिल्मों में किसिंग सीन का लोग गलत फायदा उठाते हैं.

'जॉली LLB 2', 'जब हैरी मेट सेजल', 'आर्टिकल 15' और 'बार बार देखो' जैसी फिल्मों में सयानी ने काम किया है.

Aditi- Siddharth Marriage: सुर्ख लाल जोड़े में अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ संग दूसरी बार रचाई शादी, देखें तस्वीरें