'Sanam Teri Kasam' की एक्ट्रेस  Mawra Hocane शादी के बंधन में बंधी, सामने आईं तस्वीरें

भारत में पॉपुलर होने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन शादी की बंधन में बांध चुकी है।

एक्ट्रेस मावरा हुसैन ने मशहूर पाकिस्तानी एक्टर आमिर गिलानी संग निकाह किया है।

फिल्म 'सनम तेरी कसम' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली मावरा हुसैन ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।

अपनी शादी के दिन मावरा स्काई ब्लू लहंगा और चोली पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

आमिर गिलानी चारकोल रंग की सलवार कमीज और मैचिंग कलर का स्टोल पहने नजर आ रहे हैं।

मावरा और आमिर ने 2020 में 'सबात' और 2023 में 'नीम' नाम के पाकिस्तानी ड्रामा में साथ काम किया है।

समुद्र किनारे सिजलिंग पोज में दिखीं Triptii Dimri, देखें एक्ट्रेस की हॉट तस्वीरें