पहले बेली डांसर हुआ करती थी सैफ अली खान की पहली पत्नी 

सैफ अली खान अपनी निजी ज़िन्दगी को लेकर अक्सर लाइमलाइट का हिस्सा बने रहते है वही अमृता सिंह भी खूब सुर्ख़ियों में रहती थी 

सैफ से तलाक के बाद अमृता अपनी अलग ज़िन्दगी गुज़ार रही है हालाँकि उनके बच्चे अक्सर सैफ के साथ ही पाए जाते हैं 

अमृता सिंह अब भले ही फ़िल्मी दुनिया से दुरी बनाये नज़र आती है , लेकिन एक समय था जब उनका बड़े परदे पर जलवा था 

34 की उम्र में अमृता ने सैफ संग शादी कि थी , और 13 साल बाद इस शादी का अंत हो गया 

बॉलीवुड में अपना सिक्का ज़माने से पहले अमृता बेली डांसर हुआ करती थी उन्हें डांस का बड़ा शौक था 

लेकिन उनकी डेब्यू फिल्म सुपरहिट हुई तो फिर उन्होंने बॉलीवुड में ही अपना करियर बनाने का ठान लिया 

अमृता ने सनी देओल के साथ फिल्म बेताब से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी , अमृता अपने दौर की बड़ी एक्ट्रेस थी