रैपर Emiway Bantai की हुई शादी, शेयर की लाजवाब तस्वीरें
रैपर एमिवे बंटाई ने की शादी, उन्होंने अपने चाहने वालों और फैंस के लिए शेयर की तस्वीरें।
इंडस्ट्री के जाने-माने रैपर एमिवे बंटाई की पत्नी स्वालिन एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं।
शादी की तस्वीरों में एमिवे बंटाई फ्लोरल डिजाइन की शेरवानी पहने खूब डैशिंग नजर आ रहे हैं।
मैचिंग मैरून और पिंक कलर के खूबसूरत लहंगे में एमिवे बंटाई की पत्नी स्वालिन क्यूट लग रही हैं।
चेहरे पर मिनिमल मेकअप के साथ स्वालिन ने ट्रेडिशनल ज्वैलरी पहनी हुई है, जो उन पर खूब जंच रही है।
एमिवे बंटाई की पत्नी स्वालिन की तस्वीरों में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है।
जानिए कौन हैं बालवीर के Dev Joshi की मंगेतर, सामने आईं सगाई की तस्वीरें
Swipe Up