Aadar Jain की दुल्हनिया को टीका करते Ranbir Kapoor, Kareena-Karisma ने उतारी आरती!

करीना और करिश्मा के कजिन अदार जैन और अलेखा आडवाणी की रोका सेरेमनी बेहद शानदार तरीके से हुई.

कपूर परिवार अदार जैन की रोका सेरेमनी में पूरी मस्ती और खुशी के साथ शिरकत हुआ.

इस दौरान दोनों की रोका सेरेमनी की अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.

रोका सेरेमनी में रणबीर कपूर अदार जैन की दुल्हनियां को टीका लगाते नजर आ रहे हैं.

सभी ने आलेख और अदार को टीका लगाया, करिश्मा ने भी इस रस्म को पूरा किया और कपल को टीका लगाया.

हर पार्टी में जान डालने वाली करीना अपनी होने वाली भाभी की आरती उतारते हुए मुस्कुराती नजर आ रही हैं.

अदार जैन की होने वाली पत्नी अलेखा आडवाणी का सभी ने खुले दिल से कपूर परिवार में स्वागत किया.

‘पुष्पा 2’ की  Rashmika Mandanna साड़ी में ढा रही हैं कहर, तस्वीर देख रह जाएंगे दंग…