PV Sindhu ने अपनी शादी में पहना था सब्यसाची का ये खूबसूरत लहंगा, सामने आईं तस्वीरें

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने 22 दिसंबर को अपने लॉन्ग-टर्म ब्वॉयफ्रेंड वेंकट दत्ता साई से शादी की.

अपनी शादी के दिन पीवी सिंधु ने मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किया गया मैसूर सिल्क लहंगा पहना था.

पीवी सिंधु ने रेड और गोल्डन कलर का सब्यसाची लहंगा पहना था, जिसके साथ फुल स्लीव ब्लाउज और कढ़ाई वाला दुपट्टा था.

अपने खूबसूरत लहंगे के साथ पीवी सिंधु ने ग्रीन और गोल्डन कलर का कुंदन पोल्की ब्राइडल चोकर, माथा बिंदी और कानों में झुमके पहने.

पीवी सिंधु ने अपने लुक को डार्क मेकअप और हाथों में चूड़ियों और कई अंगूठियों के साथ पूरा किया.

पीवी सिंधु के पति वेंकट दत्ता ने क्रीम कलर की कढ़ाई वाली शेरवानी पहनी हुई है, जिसके साथ बॉर्डर शॉल और सिर पर खूबसूरत पगड़ी थी.

Christmas 2024: Alia से लेकर Kiara तक; इन बॉलीवुड सेलेब्स ने मनाया क्रिसमस डे, देखें तस्वीरें …