'Pushpa 2' धूम मचाने को तैयार, सबसे ज्यादा IMAX स्क्रीन वाली बनी फिल्म!

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' की रिलीज का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

फिल्म 'पुष्पा' का पहला पार्ट साल 2021 में रिलीज हुआ था, जो बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुआ था.

फिल्म 'पुष्पा' के पहले पार्ट ने दुनियाभर में 360 करोड़ से ज्यादा की बंपर कमाई की थी.

अब 'पुष्पा 2' इसी साल 05 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है और मेकर्स को बंपर कलेक्शन की उम्मीद है.

रिलीज से पहले नॉर्थ अमेरिका में 'पुष्पा 2' का एडवांस बुकिंग कलेक्शन करीब 12 करोड़ के पार पहुंच गया है.

जानकारी के मुताबिक 'पुष्पा 2' रिकॉर्ड तोड़ते हुए दुनियाभर में 12,000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली है.

बताया जा रहा है कि 'पुष्पा 2' सबसे ज्यादा आईमैक्स स्क्रीन्स पर रिलीज होने वाली भारतीय फिल्म भी होगी.

जानिए IPL मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी Rishabh Pant की नेट वर्थ !