पुष्कर मेला राजस्थान
पुष्कर मेले को 'पुष्कर कैमल फेयर ' और कार्तिक मेला के नाम से भी जानते हैं ये मेला सबसे बड़ा पशु मेला है
इस बार यह मेला 20 Nov से 28 Nov तक लगेगा
पुष्कर मेला सबसे प्रसिद्ध मेला है इस मेले को सबसे बड़ा ऊंट फेस्टिवल भी कहा जाता हैं
यहाँ पवित्र पुष्कर झील है तथा समीप में ब्रम्हा जी का पवित्र मंदिर है इसमें प्रति वर्ष अनेक तीर्थ यात्री यहाँ आते हैं
हर साल कार्तिक के महीने में राजस्थान में यह पुष्कर मेला मनाया जाता है
इस मेले को 50,000 ऊंटों और 2,00,000 लोगों को आकर्षित करने वाले ऊंटों मवेशियों और घोड़ों को खरीदने और बेचने का सबसे बड़ा मंच है
पुष्कर के प्रसिद्ध मेले में मारवाड़ी और काठियावाड़ी नस्ल के घोड़े आते है
इस मेले में लोक संगीत और नृत्य का आयोजन होता है
पुष्कर मेले में पहुंचा इस बार 7 करोड़ का घोडा
देश के कई फ्यूज़न बैंड यहाँ परफॉर्म करने आते हैं