Prajakta Koli ने 31 साल की उम्र में हासिल की है अच्छी पॉपुलैरिटी, जानिए मशहूर यूट्यूबर की नेटवर्थ

प्राजक्ता कोली अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड वृषांक खनल के साथ शादी करने जा रही हैं।

कम उम्र में ही यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने अपने दम पर इंडस्ट्री में अच्छा नाम बना लिया है।

'MostlySane' के नाम से मशहूर प्राजक्ता कोली एक मशहूर भारतीय यूट्यूबर, एक्ट्रेस और लेखिका भी हैं।

जानकारी के मुताबिक मशहूर यूट्यूबर और ब्लॉगर प्राजक्ता कोली की नेटवर्थ करीब 16 करोड़ रुपये है।

प्राजक्ता कोली की अपने यूट्यूब चैनल 'मोस्टलीसेन' से हर महीने की कमाई करीब 40 लाख रुपये है।

फिल्मों और वेब सीरीज से प्राजक्ता हर फिल्म या वेब सीरीज के लिए करीब 30 लाख रुपये चार्ज करती हैं।