हिन्दुओं को एक जूट करने और जातिवाद ,छुआछूत को खत्म करने के लिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने निकला 160 km की पदयात्रा

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 से लेकर 29 नवंबर तक 160 KM की हिंदू एकता पदयात्रा को शुरू करेंगे। उनकी पदयात्रा छत्तरपुर ,बागेश्वर धाम से निकल कर ओरछा तक जाएगी।

बाबा बागेश्वर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि " बजरंबली के भक्तो का ये उबाल है ,ये हिन्दुओं के जागृति का उबाल है और हमें बजरंबली की कृपा पर भरोसा है। 

उन्होंने कहा "कि हिंदुओं की जनसंख्या घट रही है और उनकी बढ़ रही है यह एक चिंता का विषय है। हमनें हिंदुओं को एक करने का प्रण लिया है। इस चक्कर में हमने शादी करने का फैसला लिया है".

जातियों में अगर बाटेंगे तो निश्चित रूप काटेंगे ,इसलिए हमने प्रण लिया है कि जातियों को एक करेंगे  पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा। 

मध्‍यप्रदेश के छतरपुर के शास्त्री महज 22 साल की उम्र में ही पीठाधीश्वर बन गए थे और उनकी उम्र अब 28 साल है। 

उन्होंने कहा जाती -पाती मिटाना है यही हमने प्रण ठाना है "

धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा शुरू की गयी इस पद यात्रा में शामिल होने के लिए 20,000 लोगों ने अपना नाम रजिस्टर्ड करवाया है। 

यात्रा 21 नवंबर को बालाजी मंदिर बागेश्वर धाम से प्रारंभ होकर छतरपुर, नौगांव, निवाड़ी, मऊरानीपुर होते हुए 29 नवंबर को ओरछा के रामराजा मंदिर पहुंचेगी।