पाकिस्तानी अदाकारा Hania Amir का लेटेस्ट एथनिक लुक कमाल का है, एक्ट्रेस की स्माइल पर हो जायेंगे फिदा

'कभी मैं कभी तुम' फेम हनिया आमिर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर काफी एक्टिव रहती हैं।

हनिया आमिर ने इस बीच अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह एथनिक लुक में नजर आ रही हैं।

इन फोटोज में हनिया आमिर ने पिंक कलर का खूबसूरत स्लीवलेस सूट पहना हुआ है।

सूट के साथ हनिया आमिर ने पिंक कलर के झुमके पहने हुए हैं, जो उन पर लाजवाब लग रहे हैं।

हनिया ने एक हाथ में सिल्वर कलर की चूड़ी और दूसरे हाथ में ब्रेसलेट पहना हुआ है, जो उन पर काफी जंच रहा है।

अपनी इन फोटोज में हनिया चश्मा पहने हुए शानदार पोज देते हुए क्यूट लग रही हैं।