Moles Remove: तिल हटाने के मेडिकल ट्रीटमेंट जानिए, खूबसूरती रहेगी बरकरार

कई बार तिलों की वजह से खूबसूरती खराब हो जाती है, तो आज जानिए तिल हटाने के मेडिकल ट्रीटमेंट क्या हैं।

क्रायोथेरेपी ट्रीटमेंट में तिल को नाइट्रोजन जैसे ठंडे पदार्थ से ठंडा करके हटाया जाता है, इससे तिल को खत्म करने में मदद मिलती है।

लेजर ट्रीटमेंट से तिल को सही तरीके से हटाया जा सकता है, यह ट्रीटमेंट खास तौर पर बड़े या गहरे तिलों के लिए उपयोगी है।

अगर आपका तिल बहुत बड़ा और असामान्य दिखता है, तो आप सर्जरी करके इसे हटवा सकते हैं।

कई बार मेडिकल क्रीम की मदद से भी तिल हटाए जा सकते हैं, इनका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही करें।

मेडिकल ट्रीटमेंट के माध्यम से किसी भी तिल को हटाने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श अवश्य करें।

Kalashtami 2025: जानें कब मनाई जाएगी कालाष्टमी, तिथि और समय?