March 2025 Holidays: मार्च महीने में ये हैं सार्वजनिक छुट्टियां, घूमने जाने का बनाएं प्लान  

आइए जानते हैं अगले महीने यानी मार्च 2025 की स्कूलों की छुट्टियों के बारे में।

बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माने जाने वाले त्योहार होली दहन के दिन 13 मार्च को छुट्टी है।

वसंत के आगमन का प्रतीक रंगों का त्योहार होली 14 मार्च को है, इस दिन राष्ट्रीय अवकाश रहेगा।

उगादी, गुड़ी पड़वा और चैत्र शुक्ल का त्योहार 30 मार्च को है, इस दिन सरकारी छुट्टी रहेगी।

इस बार ईद-उल-फितर 31 मार्च को मनाई जाएगी और पूरे भारत में सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में छुट्टी रहेगी।

इस महीने में 4 शनिवार और 5 रविवार पड़ने वाले हैं, अब आप छुट्टियों का कैलेंडर देखकर भी घूमने का प्लान बना सकते हैं।

Sikandar Teaser Dialogue: Salman Khan की फिल्म ‘सिकंदर’ के 4 ऐसे डायलॉग जिसे दर्शक कर रह हैं पसंद!