लस्सी बनी दुनिया की तीसरी बेस्ट ड्रिंक 

अभी हाल ही में टेस्ट एटलस की तरफ से दुनिया की बेस्ट अल्कोहलिक ड्रिंक्स की लिस्ट जारी की गयी है 

टेस्ट एटलस ने मसाला चाय को दुनिया की दूसरी सबसे बेहतरीन नॉन अल्कोहलिक ड्रिंक का खिताब दिया है

भारत में मिलने वाली लस्सी इस लिस्ट में तीसरे नंबर में है 

लस्सी सबसे अच्छी प्रोबिओटिक्स ड्रिंक है, जो आँतों को हैल्दी बनाती है 

लस्सी पीने से पाचन तंत्र भी अच्छी तरह से काम करता है और शरीर में पानी की कमी भी नहीं होती

दही और ड्राई फ्रूट्स से तैयार होने वाली लस्सी शरीर में ठंडक पहुँचती है। इसलिए गर्मियों में लस्सी सबसे ज़्यादा फायदेमंद मणि जाती है

मसाला चाय की चुस्की सर दर्द से लेकर बदन दर्द तक में फायदेमंद है 

मसाला चाय दुनिया की दूसरी टॉप सेकंड नॉन अल्कोहलिक ड्रिंक होने के साथ  साथ भारत की टॉप नॉन अल्कोहलिक ड्रिंक है 

दुनिया की नॉन अल्कोहलिक ड्रिंक के तौर पर मेक्सिको की अगुआ फ्रेस्का ड्रिंक को चुना गया है