इंडस्ट्री में 16 साल पूरे कर चुकीं   Kriti Kharbanda हैं करोड़ों की मालकिन, जानें उनकी नेटवर्थ

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने इंडस्ट्री में 16 साल पूरे कर लिए हैं।

कृति ने अपने करियर की शुरुआत साउथ सिनेमा से की थी और आज नामी एक्ट्रेसेज में से एक हैं।

कृति की नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक वह ₹40 से ₹41 करोड़ की मालकिन हैं।

कृति की इनकम का मुख्य स्रोत फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया प्रमोशन है।

कृति Myntra, Fair & Lovely, OPPO F5, और Only India जैसे कई विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं।

कृति के पास Hyundai Creta, Audi A4, और Honda City जैसी कारों का कलेक्शन शामिल है।