जानें कौन हैं शतरंज के बादशाह Gukesh D, जिन्होंने 18 साल की उम्र में रचा इतिहास

18 साल की उम्र में विश्व शतरंज के बादशाह गुकेश डी ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीती और शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए.

गुकेश 18वें विश्व शतरंज चैंपियन बनने वाले सबसे कम उम्र के चैंपियन के रूप में उभरे हैं.

इससे पहले 1985 में यह रिकॉर्ड रूस के गैरी कास्परोव ने बनाया था जो 22 साल की उम्र में शतरंज के विश्व चैंपियन बने थे.

29 मई 2006 को चेन्नई में जन्मे गुकेश डी के पिता डॉ. रजनीकांत ENT विशेषज्ञ और मां डॉ. पद्मा माइक्रोबायोलॉजिस्ट हैं.

गुकेश डी ने तमिलनाडु के चेन्नई स्थित वेलम्मल विद्यालय, मेल अयनंबक्कम स्कूल से पढ़ाई की है.

गुकेश ने महज 7 साल की उम्र में शतरंज की प्रैक्टिस  शुरू कर दिया था, महज 6 महीने की ट्रेनिंग में गणेश को FIDE रेटिंग में शामिल कर लिया गया था.

कई बीमारियों का इलाज है अनार, जानिए इसके 6 फायदे…