जानिए कौन हैं बालवीर के Dev Joshi की मंगेतर, सामने आईं सगाई की तस्वीरें
टीवी के मशहूर शो 'बालवीर' में मुख्य भूमिका निभाने वाले देव जोशी ने सगाई कर ली है।
देव जोशी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए यह जानकारी शेयर की है।
अपने सोशल मीडिया हैंडल पर देव ने अपनी मंगेतर आरती खरेल के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।
आरती खरेल और देव जोशी एक दूसरे का हाथ थामे तस्वीरों में बेहद प्यारे लग रहे हैं।
देव जोशी की मंगेतर आरती खरेल नेपाल की रहने वाली हैं और वो पेशे से एक बैंकर हैं।
आरती खरेल फिलहाल फिनलैंड में रहती हैं, दोनों की मुलाकात पिछले साल यूरोप में एक रोड ट्रिप के दौरान हुई थी ।
शॉर्ट ड्रेस में Hina Khan की मुस्कान ने जीता सबका दिल, देखें एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें
Swipe Up