दुनिया का सबसे बड़ा जंगल जाने इसके पीछे का रहस्य
दुनिया का सबसे बड़ा जंगल जो दिखने में बेहद ही खूबसूरत और रहस्य्मयी लगता है
यही वजह है की यह टूरिस्ट को अपनी ओर आकर्षित करता है
इस जंगल में कयी खोजकर्ता खोज करने गए लेकिन वे अभी तक वापिस नहीं आये
यह जंगल बहुत बड़ा है जो बड़े बड़े देशों के बराबर है इसको अमेज़न जंगल के नाम से जाना जाता है
कहा जाता है की अगर कोई इस विशालकाय जंगल में गलती से भटक गया तो उसके ज़िंदा वापस आने की कोई गारंटी नहीं है
इस जंगल में साल भर वर्षा होती है और यह अपने साफ़ पानी के लिए भी जाना जाता है
वैज्ञानिकों के अनुसार धरती पर अमेज़न जंगल का अस्तित्व करीब 550 लाख सालों से है
इस जंगल में एक उबलते हुए पानी की नदी भी मौजूद है जिसका पानी 24 घंटे उबलता रहता है
साल 2064 तक अमेज़न जंगल नष्ट हो सकता है