15 साल Keerthy Suresh ने बॉयफ्रेंड Antony Thattil संग किया डेट, अब बनी उनकी दुल्हनिया!

साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड एंथनी थाथिल से हिंदू रीति-रिवाज से शादी की.

कीर्ति सुरेश ने अपनी शादी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं.

अपनी शादी में कीर्ति सुरेश ने रेड कलर और ग्रीन कलर की शादी पहने बेहद प्यारी लग रही है.

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने गोल्डन और ग्रीन मांगटीका और इसी रंग की ज्वैलरी पहनकर अपने लुक को पूरा किया है.

एक्ट्रेस के ब्वॉयफ्रेंड एंथनी थाथिल शादी में वाइट और ग्रीन बॉर्डर वाली धोती पहने हुए देसी लुक में नजर आ रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक कीर्ति और एंथनी ने करीब 15 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी की है.

दुल्हनिया बने अप्सरा जैसी दिखीं Anurag Kashyap की बेटी Aaliyah Kashyap, सामने आईं तस्वीरें…