Kareena Kapoor ने Aadar Jain और Alekha Advani की मेहंदी सेरेमनी में लगाए ठुमके, देखें तस्वीर
एक्टर अदार जैन आज मुंबई में अपनी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी से शादी कर रहे हैं।
इस बीच अदार जैन और अलेखा आडवाणी की मेहंदी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं।
अदार ने मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं जिसमें वह काफी खुश नजर आ रहे हैं।
अदार जैन अपनी होने वाली पत्नी अलेखा आडवाणी के साथ डांस करते हुए काफी अच्छे लग रहे हैं।
अदार ने अलेखा आडवाणी को किस करते हुए अपनी शानदार तस्वीर भी शेयर की है।
अदार जैन और अलेखा आडवाणी की मेहंदी सेरेमनी में करीना कपूर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।
धक-धक गर्ल Madhuri Dixit का ये साड़ी लुक कमाल का है, जानें इसकी कीमत
Swipe Up