IIFA 2025 में शामिल होने पहुंची Kareena Kapoor, अपने लेटेस्ट आउटफिट से उड़ा दिए सभी के होश 

बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेबो यानी करीना कपूर अपने फैशन सेंस की वजह से लाखों फैंस के दिलों पर राज करती हैं।

जयपुर में हो रहे IIFA में शामिल होने पहुंची करीना कपूर, जिसके लिए एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत ड्रेस पहने नजर आईं।

लेडी बॉस बेब वाइब्स के परफेक्ट कॉम्बिनेशन वाला करीना कपूर का लुक बेहद कमाल का है।

करीना ने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह जॉन गैलियानो के स्प्रिंग/समर 2005 कलेक्शन की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं।

बेज मोनोक्रोम को-ऑर्ड सेट में न्यूजपेपर प्रिंट आउटफिट पहने करीना कपूर काफी ग्लैमरस लग रही हैं।

करीना ने अपने लुक को ब्लैक सनग्लास, खुले बाल, न्यूड पिंक लिपस्टिक और मिनिमल मेकअप से पूरा किया है।