अपनी कीमोथेरपी के बाद हिना खान "Big Boss 18" में आएंगी नज़र .

"Big Boss 18"

बॉलीवुड के सुपरस्टर सलमान खान के रियलिटी शो "Big Boss "को 6 हफ्ते से ज्यादा का समय होने वाला है।

ये शो समय के साथ -साथ काफी इंट्रेस्टिंग होते जा रहा है ,हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है।

इसी बीच शो को लेकर एक नया अपडेट सामने आ रहा है , लंबे समय से कैंसर से लड़ रही हिना खान " Big Boss 18 "में  बतौर गेस्ट बन आने वाली हैं।

हाल ही में कैंसर से जूझ रही हिना खान ने कीमोथेरपी करवाई थी और ये कीमोथेरपी के बाद पहला मौका होगा जब वो टीवी पर नज़र आएंगी।

हिना खान इससे पहले "Big Boss 11"की रनरअप रहीं थी और इस शो में उनके ताकत और जबाज़ी को देखकर फैंस ने उन्हें "शेरखान " का नाम दिया था।

"Big Boss 14" का भी हिस्सा बनी थीं जहां वो एक मेंटर के तौर पर पहुंची थीं ,इस दौरान उनके साथ सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खाने भी नज़र आए थे।

हिना खान को आखरी बार एक पंजाबी फिल्म "Shinda Shinda No Papa" में देखा गया गया था 

Big Boss 18" में तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के आने से गेम के सारे संतुलन डगमगाते हुए नज़र आ रहे हैं।

इस बार "वीकेंड के वार" में हिना खान घरवालों को कोनसी सी नसीहत देंगी ये देखने वाली बात होगी।