Thalapathy Vijay: आलीशान बंगले के मालिक हैं थलपति विजय, जानें एक्टर की नेटवर्थ

22 जून 1976 को जन्मे साउथ सुपरस्टार थलपति विजय आज यानी 22 जून को 50 साल के हो गए हैं।

तमिलनाडु के चेन्नई में जन्मे थलपति विजय को आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है।

अपने शानदार करियर में विजय ने 65 फिल्मों में बतौर लीड एक्टर काम किया है।

थलपति विजय की अनुमानित कुल नेटवर्थ की बात करें तो वे 500-600 करोड़ रुपये के मालिक हैं।

सुपरस्टार थलपति विजय एक फिल्म के लिए करीब ₹100-₹150 करोड़ चार्ज करते हैं।

थलपति विजय के पास चेन्नई के नीलांकरई (कैसुरीना ड्राइव) में समुद्र किनारे आलीशान बंगला है।

जानकारी के मुताबिक थलपति विजय के इस बंगले की कीमत करीब ₹80 करोड़ है।