Hair Care: भूलकर भी न करें ये 4 गलतियां, वरना झड़ जाएंगे आपके बाल!

बालों का झड़ना आम बात है लेकिन बालों का बहुत ज्यादा झड़ना चिंता का विषय है.

बालों के झड़ने के कई कारण होते हैं लेकिन क्या आप कोई गलती तो नहीं कर रहे हैं?

अगर आप गीले बालों में जुड़ा बांध लेती हैं तो ये गलती न करें, इससे आपके बाल कमजोर होंगे.

अगर तकिये का कवर कॉटन का है तो बाल उसमें उलझकर टूटते हैं, इसकी जगह सिल्क या साटन का कवर इस्तेमाल करें.

टाइट हेयर बैंड के इतेमाल से बल उलझ कर टूटते है और झड़ने की भी समस्या हो जाती है.

बालों पर इस्तेमाल होने वाला शैम्पू या कंडीशनर केमिकल वाला न हो, नहीं तो इससे बाल बहुत झड़ते हैं.

अगर आप अपने बालों को गर्म पानी से धोती हैं तो ऐसा न करें, इसे बाल कमजोर होने के साथ टूटते हैं.

Skin Care: चेहरे को बनाना है कैटरीना कैफ जैसा खूबसूरत तो ट्राई करें ये 6 फ्रूट मास्क!